नानपुर. पुपरी-रुन्नीसैदपुर स्टेट हाइवे पथ के मोहनी महुआ गाछी बाजार पर तीव्रगति से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की चपेट में आने से दुकानदार बिनोद साह की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि श्री साह अपनी दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान चालक ने दुकान में टक्कर मारने के बाद पहले दुकान में ठोकर मारते के साथ-साथ श्री साह को घसीटते हुए कुछ दूर ले जाकर गाड़ी बंद हो गया. मृतक कार के अंदर फंसा रह गया. कार में श्री साह को फंसा हुआ छोड़कर सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकला. |ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई घटनास्थल पर पहुंचकर बिनोद साह को गाड़ी के नीचे से निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. |जानकारी मिलते ही एसपी अमित रंजन, डीएसपी अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पुअनि सुबोध कुमार व शिवम कुमार ने सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें