20 को श्री हलेश्वर स्थान महोत्सव-2025 का होगा आयोजन

सांस्कृतिक कार्य, कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा शहर से सटे रामायणकालीन हलेश्वर स्थान महादेव मंदिर परिसर में आगामी 20 मार्च को श्री हलेश्वर स्थान महोत्सव-2025 का आयोजन कराया जायेगा.

By VINAY PANDEY | March 18, 2025 7:26 PM
an image

सीतामढ़ी. सांस्कृतिक कार्य, कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा शहर से सटे रामायणकालीन हलेश्वर स्थान महादेव मंदिर परिसर में आगामी 20 मार्च को श्री हलेश्वर स्थान महोत्सव-2025 का आयोजन कराया जायेगा. विभागीय पत्र के आलोक में डीएम रिची पांडेय ने नगर आयुक्त समेत विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को पत्र जारी कर महोत्सव के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. डीएम ने बताया है कि आगामी 20 मार्च को अपराह्न 07.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक हलेश्वर स्थान में श्री हलेश्वर स्थान महोत्सव का आयोजन किया जाना है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सांस्कृतिक एवं पौराणिक महत्ता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन में स्थानीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं संगीत शिक्षक- शिक्षिकाओं की प्रस्तुति के लिये अपने स्तर से चयन कर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में उनकी प्रस्तुति दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. — जिला नजारत उप समाहर्ता को पंडाल व अन्य व्यवस्था कराने का निर्देश वहीं, नगर आयुक्त को निर्धारित तिथि को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक साफ-सफाई का कार्य करवाने, अनुमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी सदर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीतामढी सदर को निर्धारित तिथि को कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था के संघारण के लिये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश जारी किया है. वहीं, जिला नजारत उप समाहर्ता को श्री हलेश्वर स्थान महोत्सव-2025 के आयोजन के लिये कार्यक्रम स्थल पर टेंट-पंडाल का निर्माण, कीर्तन-भजन मंडली, महोत्सव से संबंधित बैनर, पोस्टर, अल्पाहार, पानी व वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराते हुए अतिथियों के स्वागत के लिये पॉटयुक्त पौधों को अपेक्षित संख्या में कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. — सीएस व डीपीआरओ को जरूरी निर्देश असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ चलंत मेडिकल टीम को प्रतिनियुक्त कराने का निर्देश जारी किया है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को कार्यक्रम आयोजन में प्रस्तुति के लिये कला जत्था की व्यवस्था करने एवं कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करवाने व मीडिया कवरेज कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version