जांच के लिए एसआइटी का गठन, एक दिन में नानपुर की तीन नाबालिक लड़की लापता, एक का शव बरामद

नानपुर थाना क्षेत्र के गांगुली गांव की अलग-अलग परिवार की तीन नाबालिक लड़की एक ही दिन लापता हो गई.

By VINAY PANDEY | June 2, 2025 6:07 PM
an image

नानपुर(सीतामढ़ी). नानपुर थाना क्षेत्र के गांगुली गांव की अलग-अलग परिवार की तीन नाबालिक लड़की एक ही दिन लापता हो गई. जिसमें एक बच्ची का शव पुलिस ने रविवार की देर शाम करीब 8 बजे एक अर्ध निर्मित घर से पेड़ में दुपट्टा के सहारे लटका बरामद किया है. मृतक बच्ची की पहचान चटगौड़ा गांव निवासी मो सद्दाम पिता मो जफीरुल की ममेरी बहन जोहरा रौकया उर्फ खुशनी खातून के रूप में हुई है. मो सद्दाम ने पुलिस को बताया कि गत 31 मई को 12 वर्षीय रौकया टेंपो में बैठ कर बाजार गई थी, लेकिन वापस नही लौटी. काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिलने पर पुलिस को लिखित सूचना दी.

इधर, गौरी पंचायत के गांगुली गांव निवासी मो सरफराज ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि मेरी 12 वर्षीय पुत्री निखत खातून 31 मई को दोपहर एक बजे दिन में घर से समान लाने गई थी. लेकिन नहीं लौटने पर पुलिस को सूचना दी. उधर, गांगुली गांव वार्ड नं सात निवास अब्दुर रहमान ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि गत 31मई की दोपहर एक बजे दिन में मेरी पुत्री सकीना खातून उम्र करीब 13 वर्ष गांव के दुकान से सामान खरीदने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी.

इधर, जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फूफेरे भाई द्वारा नानपुर थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटनास्थल की स्थिति एवं शव की अवस्था को देखते हुए यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होता है. वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल टीम को सूचित कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. एसपी के निर्देशन में कांड का खुलासा करने के लिए एसआईटी टीम का गठन कर अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.

उधर, बच्ची का पोस्टमार्टम करने के दौरान दुष्कर्म की आशंका होने पर चिकित्सक डॉ मो रेजा ने मृतका का स्याव व भेसरा जांच के लिए एफएसएल में भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version