Sita Kunj Park: इस जिले में बेहद खूबसूरत बनकर तैयार हो रहा ‘सीता कुंज पार्क’, मिलेंगी ये सभी सुविधाएं…

Sita Kunj Park: बिहार के सीतामढ़ी जिले में ‘सीता कुंज पार्क’ बनकर तैयार हो रहा है. यह पार्क सीतामढ़ी जिले के लोगों के साथ-साथ टूरिस्टों को भी आकर्षित करेगा. वन विभाग की देखरेख में पार्क को सजाया जा रहा है. यहां आने वाले लोगों को कई सुविधाएं भी मिलेंगी.

By Preeti Dayal | August 4, 2025 2:42 PM
an image

Sita Kunj Park: सीतामढ़ी जिले में लोगों के लिए बेहद शानदार पार्क बनकर तैयार हो रहा है. वन विभाग की ओर से ‘सीता कुंज पार्क’ को बनाया जा रहा है. यह पार्क जिले के लोगों के साथ-साथ टूरिस्टों को भी आकर्षित करेगा. यहां लोग शांति से सुकून का समय बिता सकते हैं. इस पार्क को सांस्कृतिक छवि के तौर पर सजाया जा रहा है. यहां सीता वाटिका, झरना, तालाब, व्यायाम यंत्र, दो टिकट काउंटर और बच्चों के खेलने के लिए सुविधाएं तैयार की जा रही है.

वन विभाग ने दिया आदेश

वन विभाग की तरफ से अधिकारियों और ठीकेदारों को तेजी से काम निपटाने का आदेश दिया गया है. जिला वन पदाधिकारी डॉ. अमिता राज के नेतृत्व में निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. साफ किया गया कि निर्माण की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इस पार्क का थीम बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य की छवि यहां लोगों को देखने के लिए मिलेगी.

मिलेंगी से सभी सुविधाएं

‘सीता कुंज पार्क’ के बनने से जिले को एक अलग पहचान मिलेगी. पर्यटन के क्षेत्र में भी जिले का विकास होगा. साथ ही माता सीता की जन्मस्थली से जुड़ाव को भी इस पार्क में प्रदर्शित किया जाएगा. झरनों की आवाज, वाटिका में फूलों की महक, तालाब, एक्सरसाइज के लिए उपकरण, बच्चों के लिए खेलने की सुविधाएं और लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में भी इसे तैयार किया जाएगा.

सीतामढ़ी को मिलेगी नई पहचान

जानकारी के मुताबिक, पार्क के अंदर सीता वाटिका बनेगा, जो लोगों को खासकर आकर्षित करेगी. इसमें मिथिला चित्रकला से सजे रास्ते, पारंपरिक वृक्षारोपण और बैठने के लिए खूबसूरत झोपड़ियां बनाई जा रही हैं. यह वाटिका न केवल श्रद्धा और आस्था का प्रतीक होगी, बल्कि पर्यावरणीय सौंदर्य का भी बेजोड़ नमूना होगी. देखा जाए तो ‘सीता कुंज पार्क’ पर्यटन की दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है. यह परियोजना सीतामढ़ी जिले को एक नई पहचान देगी.

Also Read: Nowcast Bihar: बिहार के इन जिलों में 2 से 3 घंटे में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version