Sitamarhi: सीता के सात्विक चेतना शक्ति से राम को मिली है व्यापकता

सीता संवाद आध्यात्मिक एवं साहित्यिक यात्रा के तत्वावधान में नगर के फ्रंट एज स्कूल में मां सीता के जीवन चरित्र पर विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | July 7, 2025 9:48 PM
an image

सीतामढ़ी. सीता संवाद आध्यात्मिक एवं साहित्यिक यात्रा के तत्वावधान में नगर के फ्रंट एज स्कूल में मां सीता के जीवन चरित्र पर विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संरक्षक दिनेश चंद द्विवेदी ने की. अतिथि के रूप में प्रो डॉ राम विनय कुमार सिंह, संत भूषण दास, संत विवेक दास, आग्नेय कुमार, शिक्षिका संगीता चौधरी व आर्य समाज के प्रधान उपेंद्र आर्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से अतिथियों का सम्मान किया गया. निदेशक आग्नेय कुमार ने कहा कि पंच तीर्थ विकास संकल्पना को पूर्णता के लिए धर्म जनजागरण अभियान लगातार पांच वर्ष की पांच यात्रा से पूर्ण होगा. सीता जन्मभूमि यात्रा, मिथिला दर्शन यात्रा, सीताराम विवाह अलौकिक दर्शन संग अयोध्याधाम गमन यात्रा, वन गमन यात्रा और भूमिजा का भूमि गमन यात्रा पांच यात्रा है. मुख्य वक्ता प्रो डॉ सिंह ने कहा कि माता सीता प्राकट्य भूमि पुनौराधाम समेत पंच तीर्थ स्थल विकास अवश्य होना चाहिए. सीता शब्द का अर्थ है हल से खींची गयी रेखा. वाल्मीकि रामायण के राम वे राम हैं, जैसे राम थे और तुलसी के राम वे राम हैं, जैसा राम को होना चाहिए. वहीं, कवि सम्मेलन में कवि शंभु शिखर, कवि रामबाबू सिंह, कवि प्रो विनय चौधरी व कवयित्री संगीता चौधरी ने मां जानकी को समर्पित कविताओं का पाठ किया. कार्यक्रम में नीरा गुप्ता, सावित्री प्रसाद, भारती देवी, फ्रंट एज निदेशक अनुरंजना भारद्वाज, विष्णु देव सहाय, प्रो विष्णु दयाल साह, प्रो विनय चौधरी, आनंद मोहन सिंह, विजय कुमार, मुकुल द्विवेदी, अरुण कुमार ठाकुर, श्रीनिवास मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, महेश कुमार, अवनीश सिंह, गौतम कश्यप, राम विदेश सिंह, विक्की आदित्य सिंह, राकेश शर्मा, राजेश सिंह, ऊषा देवी, राम बालक चौबे, मकेश्वर यादव, प्रो अजय कुमार व समीर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version