Sitamadhi News: झाड़ी में देसी शराब की इतनी बोतलें देखकर उड़े पुलिस के होश, पेट्रोलिंग के समय हुआ शक

Sitamadhi News: सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने झाड़ी में से 780 बोतल देसी शराब बरामद की है. वहीं एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से 15 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Harshit Kumar | May 3, 2025 7:12 PM
an image

Sitamadhi News: बिहार में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने शराब और गांजा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. राज्य के सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान के पास झाड़ी में 780 बोतल देसी शराब बरामद की है. इसके अलावा एसएसबी के जवान ने भी भारत-नेपाल बॉर्डर के पास 15 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों तस्करों की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी राहुल कुमार, जानकी नगर निवासी विक्की यादव और नवीन कुमार के रूप में हुई है. इन तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

झाड़ी में छुपाई हुई थी शराब की बोतलें

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के सुरसंड थाने की पुलिस शाम को पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस दौरान शहर में स्थित बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान से जैसे ही पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी, उन्हें झाड़ी के अंदर से हलचल होते दिखा, जिसके बाद पुलिस झाड़ी के अंदर छानबीन की, जहां उन्हें देसी शराब की 780 बोतलें मिली. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया और झाड़ी में तलाशी की, लेकिन वहां उन बोतलों को छुपाने वाला कोई भी नहीं मिला.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नेपाल से हो रही थी गांजे की तस्करी

नवाही बीओपी के एसएसबी के जवानों से मिली जानकारी के अनुसार वे लोग भारत-नेपाल बॉर्डर के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान शक के आधार पर एनएच 227 पर दो बाइक पर सवार तीन लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से 15 किलो गांजा मिला. इस गांजे की कीमत विदेश में करीब साढ़े छह लाख रुपये है. जवानों ने तस्करों के बाइक और गांजे को जब्त कर लिया और तीनों गांजा तस्करों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार तीनों तस्करों को भिट्ठा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी

बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने देसी शराब और नेपाल बॉर्डर के पास एसएसबी के जवानों ने गांजा उस वक्त जब्त किया, जब ये शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. पेट्रोलिंग के दौरान ही शक के आधार पर सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने झाड़ी के अंदर से 780 बोतल शराब जब्त की और नेपाल बॉर्डर के पास एसएसबी के जवानों ने 15 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों की भी गिरफ्तारी की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version