झाड़ी में छुपाई हुई थी शराब की बोतलें
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के सुरसंड थाने की पुलिस शाम को पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस दौरान शहर में स्थित बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान से जैसे ही पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी, उन्हें झाड़ी के अंदर से हलचल होते दिखा, जिसके बाद पुलिस झाड़ी के अंदर छानबीन की, जहां उन्हें देसी शराब की 780 बोतलें मिली. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया और झाड़ी में तलाशी की, लेकिन वहां उन बोतलों को छुपाने वाला कोई भी नहीं मिला.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नेपाल से हो रही थी गांजे की तस्करी
नवाही बीओपी के एसएसबी के जवानों से मिली जानकारी के अनुसार वे लोग भारत-नेपाल बॉर्डर के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान शक के आधार पर एनएच 227 पर दो बाइक पर सवार तीन लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से 15 किलो गांजा मिला. इस गांजे की कीमत विदेश में करीब साढ़े छह लाख रुपये है. जवानों ने तस्करों के बाइक और गांजे को जब्त कर लिया और तीनों गांजा तस्करों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार तीनों तस्करों को भिट्ठा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी
बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने देसी शराब और नेपाल बॉर्डर के पास एसएसबी के जवानों ने गांजा उस वक्त जब्त किया, जब ये शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. पेट्रोलिंग के दौरान ही शक के आधार पर सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने झाड़ी के अंदर से 780 बोतल शराब जब्त की और नेपाल बॉर्डर के पास एसएसबी के जवानों ने 15 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों की भी गिरफ्तारी की है.