केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि छह महीने में मेडिकल कॉलेज चालू होने की उम्मीद है. सैकड़ों करोड़ की लागत से बागमती का उत्थान किया जाना है. केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर लगातार विकास का काम कर रही हैं. वह दिन दूर नहीं, जब जिला पिछड़ा जिला से प्रगतिशील जिला बनकर उभरेगा. हमारी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर बिहार के दलित एवं पिछड़ों के साथ न्याय किया है. प्रधानमंत्री का यह बहुत उत्कृष्ट फैसला था. श्री राय ने कहा कि लालू यादव का कर्पूरी ठाकुर से कोई तुलना नहीं हो सकती है. कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी चुनचुन सिंह, अरुण कुमार गोप, दिनकर पंडित, सुभाष केसरी, भारती देवी, राम आधार महतो, प्रिंस तिवारी, विशाल सिंह, मनोज बैठा व गोपाल कुमार समेत जिला से लेकर मंडल स्तर के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें