Sitamarhi: छह चिकित्सकों का विभाग से बड़ा धोखाधड़ी उजागर

जिले के छह सरकारी चिकित्सकों के द्वारा विभाग के साथ धोखाधड़ी का एक मामला उजागर हुआ है. इनमें दो चिकित्सक सदर अस्पताल के भी हैं.

By RANJEET THAKUR | July 7, 2025 10:18 PM
an image

सीतामढ़ी. जिले के छह सरकारी चिकित्सकों के द्वारा विभाग के साथ धोखाधड़ी का एक मामला उजागर हुआ है. इनमें दो चिकित्सक सदर अस्पताल के भी हैं. इन चिकित्सकों द्वारा बिना ड्यूटी के फर्जी रिपोर्ट तैयार कर पोर्टल पर अपलोड कराया गया है. फर्जी रिपोर्ट करने में दो डाटा इंट्री ऑपरेटरों के भी नामों का खुलासा हुआ है. उक्त बातों की खबर के बाद सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने आरोपित चिकित्सकों के साथ ही संबंधित संस्थान के प्रभारी के भी जून माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है.

105 मरीज देखने की फर्जी रिपोर्ट

सदर अस्पताल के डॉक्टर भी पीछे नहीं

इनकी भी लापरवाही पकड़ी गयी

रून्नीसैदपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी सिन्हा व पुपरी के डॉ कफील अख्तर की भी लापरवाही पकड़ी गयी है. उक्त दोनों अस्पताल में कर्मी कर्मी द्वारा कई मरीजों का वाइटल चेकअप नहीं किया गया. हालांकि पोर्टल पर 100 फीसदी चेकअप की फर्जी रिपोर्ट डाल दी गयी थी. रिपोर्ट से पता चला है कि सदर अस्पताल में डाटा इंट्री ऑपरेटर नवीन कुमार व अमन कुमार ने चिकित्सकों की अनुपस्थिति में मरीजों का ऑनलाइन कंसल्टेशन किया गया था.

शिकायत कुछ और दवा कुछ

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अशोक कुमार सिंह के संबंध में पोर्टल पर जो रिपोर्ट की गयी, वह चौंकाने वाला है. वे 24 जून को अनुपस्थित थे. पोर्टल पर एक मरीज के मुख्य शिकायत के रूप में कमजोरी डाला गया, लेकिन उसके कथित पुर्जा पर कुत्ता के काटने की दवा लिखी गयी. सीएस ने संबंधित संस्थानों से उक्त मामले में रिपोर्ट मांगी है. कहा है कि जब डॉक्टर नदारद थे, तो किस परिस्थिति में उनके नाम से मरीजों को देखने की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड किया गया. उक्त तिथि को डाटा ऑपरेटर कौन थे?

इनके जून के वेतन पर रोक

सिविल सर्जन ने उक्त सभी चिकित्सक व डाटा इंट्री ऑपरेटर के जून के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण भी पूछा है. संस्थानों के प्रभारी उक्त स्पष्टीकरण को अपने स्पष्ट मंतव्य के साथ सिविल सर्जन को भेजेंगे. मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल, पुपरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी क्रमश: रून्नीसैदपुर व परिहार के जून का वेतन स्थगित कर दिया गया है.

अमरेंद्र कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version