सुरसंड. थानांतर्गत धनाड़ी मोड़ के समीप एसएच 87 पर सोमवार की दोपहर एक बाइक व तेज रफ्तार टेंपो की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में दो बच्ची व एक महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान बघाड़ी पंचायत के कोआड़ी गांव निवासी बाइक सवार मो जमशेद राइन के पुत्र मो मुमताज व मो कुरदश रजा के पुत्र मो तजमुद्दीन जबकि टेंपो पर सवार जख्मी की पहचान बारा गांव निवासी मो अब्दुल अंसारी के पुत्र मो सैरुल अंसारी, रामकृपाल मंडल की पत्नी रामदुलारी देवी व पुत्री रितू कुमारी व अमाना गांव निवासी बरसैन मंडल की पुत्री संध्या कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ लालू कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी बाइक सवार मो मुमताज, मो तजमुद्दीन व टेंपो सवार रितू कुमारी को गंभीर स्थिति में सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि अन्य जख्मी खतरे से बाहर बताया गया है. इसी बीच मौका पाकर चालक टेंपो समेत फरार हो गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें