पुपरी. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण दिवस चैत रामनवमी के अवसर पर रविवार को नगर में कार्यक्रम संयोजक बालाजी आनंद व सर्व व्यवस्था प्रमुख इंद्र कुमार के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भगवान श्री राम, लक्ष्मण व हनुमान की झांकी के साथ शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे नारों से पूरा शहर भक्तिमय बना हुआ था. शहर के पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर से हाथों में भगवा झंडा लिए बड़ी संख्या में भक्ति गीतों पर लोग झूमते हुए जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु लाल मंदिर से चल कर पुराना अनुमंडल चौक स्टेशन रोड, लोहापट्टी, पानी टंकी रोड, नागेश्वर स्थान, होते हुए टावर चौक, कर्पूरी चौक समेत अन्य सड़कों से गुजरते हुए पुनः पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंचे. कार्यक्रम की सफलता में व्यवस्था प्रमुख मोनू मिश्रा, सोनू , कार्यक्रम अध्यक्ष रवि ठाकुर, सार्थक मिश्रा, कोषाध्यक्ष सन्नी कुमार, रुद्र कुमार, सुरक्षा प्रमुख राजा रोनियार, प्रखंड संयोजक राजकुमार पूजा, श्रावण कुमार, रोहन कुमार, प्रवीण कुमार, गणेश कुमार व अभिनंदन का सक्रिय योगदान रहा. शोभायात्रा में जिला पार्षद संदीप ठाकुर, नगर सभापति ब्रजेश कुमार जालान, उपसभापति जय किशोर उर्फ जयप्रकाश, ब्रजमोहन चौधरी उर्फ भूषण, सोनू ठाकुर व सचिन गौरव समेत अन्य शामिल थे. विधि- व्यवस्था को लेकर एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी , डीएसपी अतनु दत्ता, कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, थानाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार सिंह व दारोगा मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे.
संबंधित खबर
और खबरें