मेजरगंज. गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने मंगलवार की शाम मुख्यालय बाजार से तीन लीटर कोरेक्स ( नशे के लिए उपयोगी दवा ) के साथ स्थानीय कन्हैया साह को गिरफ्तार किया, इसकी जानकारी देते हुए 20 वीं बटालियन के कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट अमित सोनी ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसआइ सुरेश कुमार के नेतृत्व में विशेष गश्ती दल को भेज कर आरोपित की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं, बताया कि आरोपित बाजार के कई दुकानों में तस्करी का सामान पहुंचाने का काम करता है. इस संबंध में बुधवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें