पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के नेहाल गैस एजेंसी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 52 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर नानपुर थाना क्षेत्र के कोयली निवासी जुगनू चौपाल के पुत्र अनीष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार संजीव कुमार सुमन के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट में महिला समेत तीन जख्मी, भर्ती पुपरी. थाना क्षेत्र के हरदिया व हरिहरपुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी हरदिया निवासी पुनम देवी, मुकेश कुमार व हरिहरपुर निवासी जयलश देवी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. बाइक दुर्घटना में युवक जख्मी, सदर अस्पताल रेफर पुपरी. पुपरी-नानपुर मुख्य पथ में बुधवार को बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी छोटा भदीहन निवासी अरुण यादव के पुत्र रंजीत कुमार यादव को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें