पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 900 बोतल नेपाली सौंफी व 49 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के कोयली निवासी सरयू शरण चौधरी के पुत्र आयुष कुमार के रुप में की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक जब्त किया गया है. इस संबंध में दरोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 450 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के विररख गांव से मलाही जानेवाली ग्रामीण सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 450 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या एक निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि मो इलियास के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 07एटी 6632 नंबर की बाइक को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें