पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के बसंत चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के पुपरी गांव निवासी संतोष दास के पुत्र विष्णु कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. न्यू फोरलेन चौक पर चला वाहन चेकिंग अभियान सुरसंड. एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने बुधवार की देर शाम न्यू फोरलेन चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय व पुलिस बल भी शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों से 50 हजार ऑनलाइन जुर्माना किया गया. वाहन जांच अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा. कई बाइक चालक मार्ग बदलकर अपने गंतव्य को जाते रहे. बताया गया कि संबंधित बाइक चालक जुर्माना की राशि डीटीओ कार्यालय सीतामढ़ी-डुमरा में जाकर जमा करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें