मेजरगंज. बसबिट्टा कैंप के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की देर शाम सिजुआ गांव के समीप से 31 लीटर नेपाली शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी अंधीर कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, उसकी ग्लैमर बाइक को जब्त कर लिया गया. इस संबंध में शुक्रवार को एसएसबी जवान के द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार बेलसंड. थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात गणेशपुर गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले में आरोपित रामचंद्र सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व से प्राथमिकी दर्ज है. वह मामले में फरार चल रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें