बैरगनिया/रौतहट/(नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले के गौर नगरपालिका महादेव पट्टी वार्ड नंबर दो से गुरुवार को एक भारतीय तस्कर को हवाला के तीन लाख नेपाली करेंसी के साथ भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में पैदल प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया गया. रौतहट जिला पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी दीपक कुमार राय ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बैरगनिया नगर के वार्ड नंबर 13 निवासी महेश कुमार के रूप में की गयी है. 25 लाइसेंसी हथियारों का किया गया भौतिक सत्यापन सुप्पी. विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्थानीय थाना में 25 लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया. सत्यापन की कार्रवाई प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ कृष्ण प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार की मौजूदगी में किया गया. बताया गया कि थाना क्षेत्र में कुल 86 लाइसेंसी शस्त्र धारक है. जिसमे से अभी तक 25 लोगों ने शस्त्रों और कारतूस का सत्यापन करवाया है. उन्होंने बचे हुए लोगों से अपील किया कि 19 जुलाई को सत्यापन का अंतिम समय सीमा है. इस दिन तक सभी अपने शस्त्रों का सत्यापन करवा ले. नहीं तो आगे दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें