सीतामढ़ी. भारतीय जनता युवा मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रिंस तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के अंबेडकर चौक पर कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी का पुतला जलाया. प्रिंस तिवारी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में शामिल राहुल गांधी ने देश का 661 करोड़ रूपये का घोटाला करके यह साबित कर दिया कि कांग्रेस का हाथ घोटालेबाजों का साथ रहा है. चार्जशीट दाखिल 15 अप्रैल को हुआ है, फिर भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये, ताकि पद की गरिमा बना रहे. कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी सुनील गुप्ता, वीरू कुमार, सुवेंदु सौरभ, अंकुश यादव, विशाल सिंह, सुमित सौरभ, अखिल पाडेय, राहुल देव, राजा मंडल, अमृतेश मिश्रा, रंजन मंडल, ज्योति शर्मा, उमा शर्मा, गोपाल कुमार, गौरव सिंह, अमन कुमार व ब्रजेश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें