सीतामढ़ी. मुहर्रम के अवसर पर रविवार को शहर में ताजिया जुलूस निकाली गयी. या अली या अली की गूंज से शहर गूंज उठा. विभिन्न ताजिया अखाड़ा के द्वारा निकाली गयी जुलूस में खिलाड़ियों ने कई तरह के करतब दिखाये. अहले सुबह से ही शहर में मुहर्रम को लेकर गाजे-बाजे व परंपरागत हथियारों के साथ ताजिया की झांकियां निकाली गयी. जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी थी. शहर में अखाड़ा हैदरी खड़का, इस्लामपुर इस्लामिया अखाड़ा, बाबरी अखाड़ा हॉस्पिटल रोड, शहीदी अखाड़ा, नूरी अखाड़ा रीगा रोड चंडिहा, हुसैनी इस्लामिया अखाड़ा रीगा रोड खैरवा, अखाड़ा रब्बानी वार्ड नंबर 29, कौमी इस्लामिया अखाड़ा गुदरी रोड का ताजिया, हैदरी अखाड़ा मधुबन समेत अन्य अखाड़ों के जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चें और महिलाएं भी शामिल रहीं. ताजिया जुलूस को लेकर शहर में मेला का भी आयोजन था. कहीं-कहीं झूला भी लगा था. इससे पूर्व सुबह तमाम मस्जिदों में मुहर्रम की नमाज अदा की गयी. नमाज में अल्लाह से मुल्क और समाज की सलामती और खुशहाली की दुआ मांगी गयी. शहर के मेहसौल चौक, मेन रोड आदि जगहों पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्था की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया था, जहां करतब दिखाने के दौरान घायल हुए लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें