Sitamarhi: सुरसंड. बिहार सरकार के समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत मशाल कार्यक्रम के तहत शनिवार को विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल परिसर स्थित खेल मैदान में किया गया. जिसमें 100 व 200 मीटर का दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, लंबी व ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. शिक्षक निर्मल कुमार, पंकज कुमार झा, ललिता कुमारी, बृजेश कुमार, देवेश कुमार व शैलेश कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने विभिन्न खेल विधाओं में अपना जलवा दिखाया. बिहार सरकार की यह पहल निचले पायदान पर खड़े प्रतिभाओं को पहचानने का एक व्यापक जरिया है. जिन छात्रों को विद्यालय स्तर से चुनकर प्रदेश स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करता है. सूबेदार सुघर सिंह द्वारा छात्रों को पारितोषिक व मेडल भी प्रदान किया गया. इस मौके पर हेडमास्टर रामप्रकाश सिंह, शिक्षक में डॉ उमानाथ झा, डॉ रामनाथ यादव, सुधीर कुमार झा, अशोक मिझर, अरुण कुमार, रवि रंजन कुमार, दबीर अहमद, आदेश पाल बेचन कापर व तैयबा खातून समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें