सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के रेलवे लाईन स्थित मैनी बाबा कुटी के पास रविवार की दोपहर मे दिनदहाड़े मोबाइल लूटने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां से इमरजेंसी वार्ड मे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अमरनाथ यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने शहर के रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के वार्ड 38 निवासी मो सुहैल के पुत्र मो रेहान के रूप में किया गया है. वहीं रिंग बांध स्थित निजी अस्पताल के पास से दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया. बाद में मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित के पिता ने बताया कि मो रेहान सिलाई का काम करता है. वह लखनदेई नदी पार कर मेहसौल चौक की तरफ जा रहा था कि मौनी बाबा कुटी के पास बदमाशों ने मोबाइल लूटने के लिए तीन चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया की युवक की निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. होश में आने पर बयान दर्ज किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें