मोबाइल लूटने का विरोध करने पर युवक को चाकू से गोदा

मेहसौल थाना क्षेत्र के रेलवे लाईन स्थित मैनी बाबा कुटी के पास रविवार की दोपहर मे दिनदहाड़े मोबाइल लूटने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया गया.

By VINAY PANDEY | July 13, 2025 7:05 PM
an image

सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के रेलवे लाईन स्थित मैनी बाबा कुटी के पास रविवार की दोपहर मे दिनदहाड़े मोबाइल लूटने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां से इमरजेंसी वार्ड मे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अमरनाथ यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने शहर के रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के वार्ड 38 निवासी मो सुहैल के पुत्र मो रेहान के रूप में किया गया है. वहीं रिंग बांध स्थित निजी अस्पताल के पास से दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया. बाद में मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित के पिता ने बताया कि मो रेहान सिलाई का काम करता है. वह लखनदेई नदी पार कर मेहसौल चौक की तरफ जा रहा था कि मौनी बाबा कुटी के पास बदमाशों ने मोबाइल लूटने के लिए तीन चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया की युवक की निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. होश में आने पर बयान दर्ज किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version