Sitamarhi : 24 घंटे का अष्टयाम एवं सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ

24 घंटे का अष्टयाम एवं सुंदर कांड के पाठ का शुभारंभ किया गया.

By AMITABH KUMAR | June 28, 2025 6:50 PM
an image

रीगा.

श्री राम लला सरकार बड़ी मठ सोनार अशोगी के प्रांगण में 24 घंटे का अष्टयाम एवं सुंदर कांड के पाठ का शुभारंभ किया गया. मठ के महंत राघवेंद्र दास जी ने बताया कि यह कार्यक्रम राम, लक्ष्मण, सीता के साथ-साथ पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा के शुभ आगमन के अवसर पर आयोजित किया गया है. महंथ ने कहा कि अगले साल 18 से 28 फरवरी 26 तक 11 दिवसीय भव्य प्रतिमा स्थापना महायज्ञ का आयोजन निर्धारित है. प्रतीमा जयपुर से मंगाई गई है. जो मकराना पत्थर से निर्मित किया गया है. मूर्ति के साथ-साथ भगवान शंकर के सपरिवार सदस्यों की भी प्रतिमा मंगाई गई है. मानव कल्याण के लिए सभी प्रतिमाओं को पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा. जहां प्रतिदिन नियमित पूजा अर्चना होगी. उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाएगा. समिति के प्रमुख सदस्य नथुनी राय पटेल ने जानकारी दी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version