सीतामढ़ी. जिले में धीरे-धीरे गर्मी में इजाफा हो रहा है. अब पसीने वाली गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. पिछले कई दिनों से जिले का अधिकतम तापमान करीब 35 से 36 व न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. तेज धूप भी निकल रही है, जिसके चलते पूर्वाह्न 11.00 बजे से शाम करीब 3.00 बजे के बीच घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. सोमवार की सुबह जब लोग नींद से जागे, तो पछुआ हवा अपना रुख बदल चुका था और तेज गति से पूर्वा हवा चल रही थी. पूर्वा हवा चलने के बाद लोगों ने अधिक गर्मी महसूस की. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार व बुधवार को भी तापमान की स्थिति यथावत रहने का अनुमान जताया गया है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, आठ अप्रैल की रात से लेकर 10 अप्रैल के बीच जिले का मौसम खराब होने का अनुमान है. पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो-तीन दिन में जिले में तेज हवा या आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें