नानपुर. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. सीओ सुमित कुमार यादव ने पूर्व की तरह इस बार भी सौहार्दपूर्ण माहौल में बलिदान का पर्व मुहर्रम मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बिना लाइसेंस का कोई भी जुलूस गैर कानूनी होगा. डीजे व अश्लील गानों पर प्रतिबंध है. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वरीय पदाधिकारी भी गश्ती में रहेंगे. मौके पर मुखिया सुजीत कुमार कुशवाहा, ज्याल्लाह परवेज, संजीव कुमार आचार्य, तौकीर अहमद, विकास कुमार, बिपिन कुमार यादव, पंसस कमलेश कुमार कुशवाहा, दीनानाथ साह, शहजाद अंसारी, मो नजीम, अमित प्रकाश, जाकिर हुसैन, मो नाजिम समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें