सीतामढ़ी. केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर से शिक्षा ग्रहण करने के बाद विभिन्न पेशा में नाम कमा रहे पुराने छात्रों की एक टीम अपनी यादगार ताजा करने के लिए सोमवार को अपने पुराने स्कूल पहुंचे. ये सभी 1992 बैच के 10 वीं के छात्र थे. इस दौरान बातचीत के क्रम में केंद्रीय विद्यालय के प्राधानाध्यापक पंकज अग्रवाल ने विद्यालय में मौजूदा पेयजल संकट की जानकारी पुराने छात्रों को दी. बताया कि इस वर्ष प्रचंड गर्मी और अनियमित मानसून ने पूरे उत्तर बिहार के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी गहरे पेयजल संकट मे डाल दिया है. जिससे स्कूली बच्चों के सामने खान-पान व स्नान-ध्यान समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. यह जानकारी मिलने पर पुराने छात्रों की टीम ने प्रधानाध्यापक को अपने बैच की ओर से नए सबमर्सिबल पंप की पेशकश की. जिसे प्राधानाध्यापक पंकज अग्रवाल जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया. 92 बैच की ओर से नए सबमर्सिबल पंप की मद में प्राचार्य पंकज अग्रवाल को एक लाख छ: हजार की राशि का चेक भेंट किया गया. इस अवसर पर पूर्व छात्रों में मो असद, दिलीप कुमार, अंजनी शर्मा, रवि कुमार चौरसिया, अश्विनी कुमार सिंह और दीपांकर कुमार मौजूद थे. सहयोग राशि जुटाने में 92 बैच के कुंदन तिवारी, प्रशांत प्रकाश,अनुराग पांडे, मो.असद, प्रवीण कुमार सिंह, मनीष मिश्रा, जयवंत कुमार, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, अंजनी शर्मा, रवि कुमार चौरसिया, अश्विनी कुमार सिंह, दीपांकर कुमार, अजीत कुमार सिंह, त्रिपुरारी कुमार एवं राजकुमार का सहयोग सराहनीय रहा. प्राधानाध्यापक पंकज अग्रवाल ने समस्त विद्यालय की ओर से 92बैच के सभी पूर्व छात्रों के प्रति आभार एवं मंगलकामना प्रकट की.
संबंधित खबर
और खबरें