जीएनएम आशीष शर्मा की आत्महत्या की जांच तुरंत पूरी हो

सदर अस्पताल के जीएनएम आशीष शर्मा के द्वारा आत्महत्या किए जाने की जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है. हर कोई घटना के पीछे की सच्चाई को जानने के लिए आतुर है.

By VINAY PANDEY | June 23, 2025 7:29 PM
an image

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के जीएनएम आशीष शर्मा के द्वारा आत्महत्या किए जाने की जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है. हर कोई घटना के पीछे की सच्चाई को जानने के लिए आतुर है. इस बीच, जीएनएम शर्मा के शुभचिंतक सिकंदर पासवान व कुंदन कुमार समेत अन्य ने आईजी, डीआईजी व अन्य अधिकारियों को अलग-अलग आवेदन भेजकर शर्मा की मौत की जांच तुरंत पूरा कराने का आग्रह किया है. बता दें कि शर्मा ने 15 मई 25 को आत्महत्या कर ली थी. अगले दिन नगर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या- 381/25 दर्ज की गई थी. — विभिन्न बिंदुओं पर दिलाया ध्यान

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version