शिवहर: बिहार महादलित विकास मिशन की ओर से सोमवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय एवं एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में पटना से सीएम नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किये है. जिसके तहत शिवहर जिले के हर टोला, हर परिवार, हर सेवा कार्यक्रम अंतर्गत कुल 403 अंबेडकर टोला में 19 अप्रैल से शिविर आयोजित कर जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सभी दलित परिवारों को सरकार की 22 महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का नामांकन, जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई श्रम कार्ड, रोजगार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, बुनियादी केंद्र योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, लोहिया स्वच्छता योजना, बिजली कनेक्शन का लाभ दिलाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम द्वारा सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा. मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ देवदास चौधरी, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक नीजू राम, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अनुमेहा, शिवहर बीडीओ दीक्षा भगत समेत कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें