सीतामढ़ी. नर्सिंगकर्मी आशीष शर्मा की आत्महत्या को लेकर सदर अस्पताल स्वास्थ्य कर्मी के मांग पर डीएस कार्यालय से निलंबित प्रधान लिपिक प्रवीण कुमार व लिपिक चंदन कुमार की निलंबन वापस लिया गया है. सीएस कार्यालय से जारी पत्र में निलंबित स्वास्थ्य कर्मी की निलंबन वापस लेते हुए स्थानांतरण कर दिया गया है. जिसमें प्रधान लिपिक प्रवीण कुमार को पीएचसी डुमरा में प्रधान लिपिक व लिपिक चंदन कुमार को पीएचसी सोनबरसा में लिपिक बनाया गया है. पत्र में तीन दिन के अंदर नये जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. पत्र में निलंबन अवधि के दौरान उनके निलंबन मुख्यालय से प्राप्त अनुपस्थिति बिवरणी के आधार पर जीवन-निर्वाह भत्ता का समायोजन करते हुए वेतनादि का नियमानुकूल भुगतान करने की बात कही गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें