छात्रा से छेड़खानी का आरोपी शिक्षक निलंबित, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में 20 फरवरी को छात्रा से छेड़खानी मामले में आरोपी शिक्षक सौरभ कुमार को डीइओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:30 PM
an image

पिपराही (शिवहर) : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में 20 फरवरी को छात्रा से छेड़खानी मामले में आरोपी शिक्षक सौरभ कुमार को डीइओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने निलंबित कर दिया है. साथ ही अलग से प्रपत्र (क) गठित करने की प्रक्रिया में कार्रवाई जारी है. दूसरी तरफ मामले में स्थानीय थाना पुलिस ने उक्त शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. घटना के बाद शनिवार को विद्यालय में सामान्य रूप से पढ़ाई हुई. जबकि विद्यालय में शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को बच्चों की उपस्थिति अधिक रही. प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की कुल 531 संख्या में 152 बच्चों की उपस्थिति हुई है. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध कर पढ़ाई को लेकर बच्चों को विद्यालय में भेजने के लिए अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version