डुमरा. समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक उपलब्धि व उन्हें उपलब्ध कराये गए सहाय्य उपकरणों समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा को लेकर गुरुवार को प्रखंड के संसाधन केंद्र सह डे केयर सेंटर बुनियादी विद्यालय पकड़ी में बैठक हुई, जिसमें सात प्रखंडों के विशेष शिक्षक बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुभाष कुमार ने इन सभी विशेष शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए जवाब-तलब करने का निर्देश दिया है. इसमें मेजरगंज प्रखंड के विशेष शिक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, सुरसंड के शिवचंद यादव, नानपुर के दिग्विजय नाथ सहनी, पुपरी के प्रभाकर चौधरी, सोनबरसा के चंद्रमा प्रसाद, बोखरा के अविनाश कुमार व बथनाहा के विशेष शिक्षक महेंद्र कुमार शामिल हैं. बताया गया हैं कि इन विशेष शिक्षकों को भविष्य में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के प्रति उनकी उदासीन पाए जाने पर सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी. —अबतक 2850 बच्चों का बना यूनिक आईकार्ड समीक्षा में संभाग प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि जिले में चिन्हित 7364 में 7233 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया गया एवं 2850 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का यूनिक आइडेंटिफिकेशन कार्ड भारत सरकार के स्वालंबन पोर्टल द्वारा बनाया गया हैं, जबकि 2168 से अधिक यूनिक आईकार्ड अभी पेंडिंग हैं. बैठक में डीपीओ ने तीन दिनों के अंदर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिलने वाले विभिन्न प्रकार के भता, छात्रवृत्ति व एस्कॉर्ट रीडर की विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हैं.
संबंधित खबर
और खबरें