बोखड़ा. थाना क्षेत्र के उखड़ा-धरमपुर मुख्य पथ में उखड़ा में हाइस्कूल के पास मुख्य सड़क पर सेंटिंग के लकड़ी लदे ट्रैकर की ठोकर से एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मुख्य सड़क पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान उखड़ा गांव के ही अजय साह के पुत्र आदित्य कुमार(14 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना पर थाना एवं डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन किया. किशोर को मौत को लेकर परिजन व स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर करीब तीन घंटे तक रोड जाम किया. पुपरी सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, सीओ वागीशा प्रियदर्शी एवं प्रशिक्षु बीडीओ कुमार विमल आदित्य ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. आदित्य की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें