पुपरी. पुपरी के लाल एवं स्थानीय रेडक्रॉस शाखा के आजीवन सदस्य उमेश विक्रम कुमार ने विगत 17 से 22 जून तक थाईलैंड के कोरात शहर में आयोजित एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल स्पर्धा में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत कर एक बार फिर से देश का परचम लहराया है. नगर परिषद क्षेत्र के कर्पूरी चौक निवासी उमेश प्रसाद एवं रीता देवी के पुत्र उमेश विक्रम कुमार पूर्व में भी दर्जनों अंतरराष्ट्रीय व वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए मेडल जीत चुके हैं. विक्रम को उसके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सम्मानित कर चुके हैं. साथ हीं राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष संबोधन करने का भी उन्हें सौभाग्य प्राप्त हो चुका है. एशियन चैंपियनशिप में विक्रम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने की खबर पा कर पुपरी वासियों में खुशी की लहर फैल गई है. स्थानीय खेलप्रेमियों ने इस उपलब्धि के लिए विक्रम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. कहा है कि विक्रम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीत कर प्रखंड, जिला व राज्य भर का नाम देश भर में रौशन किया है. उनको बधाई देने वालों में रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार, मो शाकीर हुसैन, मो मोतिउर रहमान आलमगीर, नवीन कुमार, विश्वनाथ साधु, प्रभात कुमार मिश्रा, पंकज कुमार ओमी, प्रभात कुमार चंदन, मो आफताब, मो शेरे अली, नागेश्वर कुमार, अनुभव कुमार कर्ण, विपुल कुमार व लखिंद्र कुमार ठाकुर समेत अन्य शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें