झीम व लखनदेई नदी में अचानक उफान, तेज बहाव में टूट कर ध्वस्त हुआ डायवर्सन

पहाड़ी नदियों में जलस्तर की वृद्धि से रविवार को अचानक अधवारा समूह की झीम और लखनदेई में उफान आ गया.

By VINAY PANDEY | June 15, 2025 7:51 PM
feature

सोनबरसा (सीतामढ़ी) नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में रुक-रुक हो रही बारिश से नदियां अचानक उफनाने लगी हैं. पहाड़ी नदियों में जलस्तर की वृद्धि से रविवार को अचानक अधवारा समूह की झीम और लखनदेई में उफान आ गया. इससे प्रखंड के बसतपुर गांव में झीम नदी पर बना अस्थायी डायवर्सन टूट कर बह गया. इसका असर प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों-टोलों के सड़क संपर्क पर पड़ा है. जानकारी के अनुसार, बसतपुर, हरिहरपुर, विश्रामपुर, जमुनिया मुशहरनियां, लक्ष्मीपुर, मयुरवा दक्षिणी, मयुरवा छोटी, चक्की, पररिया, पुरंदाहा राजबाड़ा, वीरता, मुशहरनियां, पकरिया, दलकावा सहित दो दर्जन गांवों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. इसके चलते वैकल्पिक रास्तों से पांच किलोमीटर लंबा सफर तय कर प्रखंड मुख्यालय जाने की मजबूरी है. सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि डायवर्सन ध्वस्त होने की सूचना से वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट की जा रही है. सभी स्थितियों पर पूरी नजर रखी जा रही है. मॉनसून से पहले पुल चालू नहीं हुआ, तो बढ़ेगी परेशानी झीम नदी पर आवागमन की सुविधा के लिए पुल का निर्माण सवा साल पहले शुरू किया गया था. संवेदक के लगातार धीमी गति से काम किये जाने के कारण अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस पुल की स्थिति अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है. यदि मॉनसून से पहले यह पुल चालू नहीं हुआ, तो आगामी दिनों में बारिश तेज होने पर गांवों का पूरी तरह से बाहरी संपर्क कट जाएगा. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराज़गी है कि बरसात से पहले भी पुल निर्माण को गति नहीं दी गयी. आवागमन की समस्या ने चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल नदी पार करने के लिए ग्रामीणों को पैदल रास्ता ही एकमात्र सहारा है. बाइक और चारपहिया वाहन पूरी तरह बंद हो चुके हैं. बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों के लिए यह रास्ता अत्यधिक मुश्किल बन गया है. संवेदक संजय कुमार का कहना है कि पुल तैयार हो गया है. दोनों बगल से मिट्टी भराई लगभग पूरा होने के कगार पर है. 10 दिनों के अंदर काली करण कर आमजनों को सुपुर्द किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version