पांच सूत्री मांगों को ले जिला अनुरक्षक संघ ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, जिला भूमिदाता अनुरक्षक संघ द्वारा पांच सूत्री मांगों के समर्थन में डुमरा अंबेडकर स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया.

By VINAY PANDEY | June 27, 2025 7:31 PM
an image

सीतामढ़ी. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, जिला भूमिदाता अनुरक्षक संघ द्वारा पांच सूत्री मांगों के समर्थन में डुमरा अंबेडकर स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता संघ के जिला संरक्षक विनय कुमार पासवान तथा संचालन जयव्रत झा ने किया. संघ के नेता महंत सिंह कुशवाहा ने नल जल योजना के भूमि दाता अनुरक्षकों के मानदेय की राशि जुलाई 2021 से जून 2025 तक शीघ्र भुगतान कराने की मांग उठायी. कहा कि यदि भुगतान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन होगा. महासंघ के संस्थापक राम प्रवेश यादव ने कहा कि 2025 में सरकार ने न्यूनतम मजदूरी जो घोषित की है, उसी अनुपात में मासिक मजदूरी 13 हजार रूपये जुलाई 2025 से देने का निर्णय ले. जो देगा भूमि दाता अनुरक्षक को हक अधिकार वही करेगा. बिहार में राज संघ के सह संयोजक अनिल पटेल ने कहा कि नल जल योजना के भूमि दाता अनुरक्षकों को वाजिब हक दें, नहीं तो गद्दी छोड़ दें. जो देगा हक, अधिकार वही करेगा. बाद में संघ का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी रिची पांडेय से उनके कक्ष में मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. संघ का कहना है कि मांग पत्र पर जिला पदाधिकारी ने विस्तार से चर्चा करते हुए इसे शीघ्र ही अनुपालन कराने का भरोसा दिया. कार्यक्रम में रामपदार्थ राय, प्रमोद बिहारी मिश्र, शंभु दास, शत्रुध्न राय, नजाम जमील अख्तर, उपेंद्र राय, ओमप्रकाश राय, उदय पासवान, रामप्रीत सिंह, अशोक ठाकर, सुबोध महतो, सियाराम ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, अर्जुन महतो, भोला राय, श्रीनारायण महतो, गणेश दास, गुड्डू साह, रामकुमार महतो, देवेंद्र पासवान, नंदू बैठा, अकलू पासवान, रामेश्वर बैठा, राधिका देवी, मिरिया देवी, दिलीप महतो, ललन महतो, नागेंद्र राय, प्रमोद राय व चंदन कुमार समेत अन्य शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version