sitamarhi news: छह सूत्री मांगों के समर्थन में मोर्चा ने दिया धरना

अतिपिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, अनु. जाति एवं जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में अंबेडकर स्थल, डुमरा पर सोमवार को धरना दिया गया.

By VINAY PANDEY | April 14, 2025 9:02 PM
an image

सीतामढ़ी. अतिपिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, अनु. जाति एवं जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में अंबेडकर स्थल, डुमरा पर सोमवार को धरना दिया गया. मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन राय भी पहुंचे थे. उन्होंने भी धरना को संबोधित किया. कहा कि अगले माह पटना स्थित अंबेडकर कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे. उसी सेमिनार में मोर्चा की भी मांगों को रखा जायेगा. अगर सरकार मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो इसके लिए सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी.

मोर्चा की छह सूत्री मांगों में जातिगत गणना उपरांत बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डाल कर लागू करने, राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराने, रोहिणी आयोग की अनुसंशा लागू करने, सरकार के गजट के अनुसार खतियान में दर्ज जाति के अनुसार जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, आरटीपीएस से निर्गत प्रमाण पत्र पर लोहार को स्वतंत्र रूप से जाति सूची में रखने इत्यादि शामिल है. धरना के बाद मोर्चा की ओर से पीएम को मांग पत्र भेजा गया है. राजेंद्र महतो चंद्रवंशी के नेतृत्व में हुए धरना कार्यक्रम में संयोजक मंडल के रामदयाल प्रसाद यादव, संजय मंडल, सह संयोजक राघव प्रसाद, रामफल सदा, ज्याउद्दीन ख़ां, रौशन कुमार, मुखिया ललन प्रसाद यादव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version