रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र की मानिकचौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी स्व धनेश्वर झा के पुत्र मुकेश कुमार झा ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने गांव के ही विनोद राउत के पुत्र राजेश कुमार व भुनेशर शर्मा के पुत्र मेघनाथ कुमार उर्फ बादल को आरोपित किया है. बताया है कि उनका सगा बड़ा भाई रामकिशोर झा पिछले 10 जुलाई को पटना से घर आये थे. 11 जुलाई की शाम वे अपने दरवाजे पर बैठे थे, उसी समय आरोपित नशे में धुत्त होकर उनके दरवाजे के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी. राजेश कुमार अपने पिता को गाली-गलौज करने लगे. यह देख रामकिशोर झा ने उसे ऐसा करने से मना किया तो राजेश कुमार ने उनको भी गाली दी. गुस्से में आकर रामकिशोर झा नीचे उतरे और दरवाजे के सामने से उसकी बाइक हटाने लगे. दोनों युवकों ने रामकिशोर झा को पकड़ कर धक्का दे दिया, जिससे वे रोड पर गिर गये और उनके सिर में काफी चोटें आयी. जिससे वे जख्मी होकर बेहोश हो गये. उन्हें वेहोशी की हालत में आनन फानन में सीतामढ़ी ले गये. चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उनकी चिकित्सा एवं जांच करायी गयी. सीटी स्कैन एवं अन्य जांच रिपोर्ट मिलने पर उसका अवलोकन कर एवं जख्मी की नाजुक हालत देखकर चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं उनकी मौत हो गयी. थाना पर आवेदन देने में हुई देरी का कारण मृतक के अंतिम संस्कार में व्यस्तता व अचानक पारिवारिक दुख का आना बताई गई है.
संबंधित खबर
और खबरें