सीतामढ़ी. शहर की चकमहिला मुख्य सड़क स्थित हॉट एंड कूल नामक दुकान में शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग की. घटना गुरुवार रात्रि करीब 11.30 बजे की बतायी जा रही है. फायरिंग के बाद चौक पर अफरातफरी मच गयी. इस घटना में दुकान संचालक पप्पू यादव व मोहल्लेवासी धीरज राउत गोली लगने से बाल-बाल बच गया. धीरज केे कंधे को छूते गोली निकली है. घटना के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह डायल 112 व टाइगर मोबाइल के साथ घटनास्थल पर पहुंंचकर छानबीन किया. नगर थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि दुकान संचालक के द्वारा शराब पीने से मना किये जाने के बाद चार की संख्या में बदमाशों ने फायरिंग को अंजाम दिया है. घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है. इस संबंध में पीड़ित धीरज राउत के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में चकमहिला निवासी सुनील कुमार, शशि कुमार, सरोज कुमार एवं डुमरा मुख्यालय के सोनू झा को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपितों में एक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आवेदन में बताया गया है कि रात्रि 11.30 बजे दो बाइक पर आये चारों बदमाश दुकान के पास रुककर दुकान में शराब पीने को लेकर दुकान संचालक पप्पू यादव पर दबाव बनाने लगे. दुकान में शराब पीने से मना करने पर सभी आरोपी पास स्थित एक बगीचे में रुककर शराब पीया. शराब के नशे में दुकान पर आकर गाली-गलौज के साथ ही फायरिंग शुरू कर दिया. बकौल नगर थानाध्यक्ष, इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें