नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि, कई स्थानों पर उतार-चढ़ाव जारी

इन दिनों मॉनसून के सक्रिय होने से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. हालांकि जिले में सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे हैं.

By VINAY PANDEY | August 4, 2025 7:19 PM
an image

डुमरा. इन दिनों मॉनसून के सक्रिय होने से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. हालांकि जिले में सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे हैं. इसको लेकर नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है. बागमती व लालबकेया नदियों के जलस्तर में पांच जगहों पर बढ़ने की प्रवृति बनी हुई है. जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के अनुसार, सोमवार को ढेंग, सोनाखान, डुब्बाघाट व चंदौली में बागमती के जलस्तर में वृद्धि दर्ज़ किया गया. वहीं, गोआवाडी स्थित लालबकेया नदी में भी जलस्तर बढ़ रहा है. जबकि सोनबरसा के झीम नदी व कटौझा में बागमती का जलस्तर स्थिर बना हुआ हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बागमती का जलस्तर ढेंग में 70.00 मीटर, सोनाखान में 68.37 मीटर, डुब्बाघाट में 59.88 मीटर, चंदौली में 57.37 मीटर व कटौझा में 53.92 मीटर दर्ज़ किया गया है. वहीं, सोनबरसा में झीम नदी का जलस्तर 78.88 तो अधवारा नदी का जलस्तर सुंदरपुर में 58.33 मीटर एवं पुपरी में 50.91 मीटर पर है.

जिले में रविवार से सोमवार के सुबह तक 44.9 एमएम बारिश हुई. इसमें सबसे अधिक बारिश रुन्नीसैदपुर, सुप्पी व बैरगनिया में तो सबसे कम बारिश सुरसंड, डुमरा व बाजपट्टी में रिकॉर्ड किया गया है. जिला सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, रुन्नीसैदपुर में 115.8 एमएम, डुमरा में 14.8 एमएम व बाजपट्टी में 16.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है.

बैरगनिया 92.6 एमएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version