मेजरगंज. न्यायालय से विगत माह हुए फरार नेपाल के सुखचैना निवासी गांजा तस्कर वाल्मीकि महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर विशंभरपुर ननकर इंडो- नेपाल बॉर्डर के समीप से शनिवार की शाम उसे गिरफ्तार किया गया. रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया गया कि न्यायालय में प्रस्तुत करने के दौरान चौकीदार को चकमा देकर तस्कर वाल्मीकि फरार हो गया था. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है. मारपीट का आरोपित गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने शनिवार की शाम मुख्यालय बाजार से स्थानीय बलिराम राय को गिरफ्तार किया है. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व के मारपीट मामले का वांछित है. देशी व विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुप्पी. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बराही गांव में छापेमारी कर 40 लीटर सौंफी व 4 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान बराही गांव के विनोद सिंह के रूप में की गई है. गिरफ्तार व्यक्ति पर उत्पाद अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें