सीतामढ़ी. जिले में मॉनसून का प्रवेश हो गया है. बुधवार से जिले में किसी इलाके में बुंदाबांदी, तो किसी इलाके में मॉनसून की छिटपुट बारिश शुरु हो गयी. रात भर टिप-टिप बारिशों का दौर चलता रहा. इससे लोग कई दिनों बाद आराम की निंद सो सके. मॉनसून आने के साथ ही पसीने वाली गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. आसमान में बादलों का डेरा लगा हुआ है. बीच-बीच में पुरवइया हवा चल रही है, जिससे जिले का मौसम फिलहाल सुहाना बन गया है. गुरुवार की सुबह भी अलग-अलग इलाकों में आंशिक बारिश हुई. कई इलाकों में बुंदाबांदी, तो कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. सुबह से दोपहर तक आसमान में बादल छाये रहे, जिसके चलते मौसम सुहाना बना रहा. हालांकि, दोपहर चार बजे के बाद आसमान थोड़ा साफ हुआ, तब जाकर धूप खिली. इसके बाद फिर से थोड़ी गर्मी बढ़ी. इस संबंध में जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अलग-अलग इलाकों में कहीं पांच तो कहीं इससे अधिक एमएम बारिश हुई. गुरुवार को करीब एक घंटे तक धूप खिली. वहीं, शुक्रवार को भी करीब दो घंटे धूप खिलेंगे. बांकी समय आसमान में बादल छाये रहेंगे और अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय पर पांच से 12 एमएम तक बारिश की संभावना है. बताया कि जिले में मॉनसून का प्रवेश हो गया है. अगले एक सप्ताह तक जिले में मॉनसूनी मॉसम दिखने का अनुमान है. इस बीच कुछ घंटे धूप भी खिलेंगे, तो बीच-बीच में बारिश भी होने की संभावना भारत मौसम विभाग की ओर से जतायी गयी है. बता दें कि इस बारिश के बाद अब किसान आगामी धान की खेती की तैयारी में जुट गये हैं. खेतों की जुताई व बिचड़ा गिराने के काम में तेजी आ गयी है. लखनदेई नदी में नेपाल के पानी का हुआ प्रवेश
संबंधित खबर
और खबरें