sitamarhi news: अगले पांच दिन साफ रहेगा मौसम, निकलेगी तेज धूप

शुक्रवार को भी जिले के आसमान में दिन भर बादलों की आवाजाही होती रही. वहीं, दिन भर पुरवइया हवा चलती रही, जिससे किसान अभी भी बारिश को लेकर आशंकित हैं.

By VINAY PANDEY | April 18, 2025 7:18 PM
an image

सीतामढ़ी. शुक्रवार को भी जिले के आसमान में दिन भर बादलों की आवाजाही होती रही. वहीं, दिन भर पुरवइया हवा चलती रही, जिससे किसान अभी भी बारिश को लेकर आशंकित हैं. यही कारण है कि किसानों ने खेतों में कटाई कर रखे गये गेहूं की फसल को यथावत स्थिति में छोड़ रखा है. सभी को तेज धूप का इंतजार है, ताकि जल्दी से जल्दी फसल सूख सके और थ्रेसिंग लायक हो सके. हालांकि, जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अगले पांच दिन तक जिले का आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने का अनुमान है, इसलिये जिन किसानों के खेत में फसल पड़े हुए हैं, उनके लिये यह पांच दिन अच्छा मौका है कि वे अपनी फसल को खेत से घर तक ले जायें. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 30 व न्यूनतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को तेज धूप के कारण जिले का अधिकतम तापमान करीब 33 व न्यूनतम तापमान करीब 22 डिग्री रहने का अनुमान है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version