सुप्पी. थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव के पास मनियारी बाजार से घर लौटने के क्रम में आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया. गंभीर रुप से घायल मेजरगंज थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव निवासी अरुण ठाकुर के पुत्र उज्ज्वल ठाकुर को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ससौला में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में पीड़ित युवक के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें श्रवण यादव, राज किशोर यादव, रतन साहनी, सोनू यादव, साहेब यादव, अनीश यादव व चार से पांच अज्ञात को आरोपित किया है. बताया है कि मनियारी बाजार से अपने घर रसुलपुर जा रहा था. इसी दौरान बरहरवा गांव के समीप रोड पर घात लगाए उक्त बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. सभी ने अपहरण की नीयत से हमें अगवा कर ले जा रहा था, तभी कुछ ग्रामीण व मेरे भाई ने उसका पीछा किया तब मुझे जमला में फेंक कर सभी आरोपी भाग गए. थाना ध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें