सीतामढ़ी. नगर थाने में शराब पीकर अपने मित्र को छुड़ाने गये युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोट बाजार निवासी संजीव कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान दो युवक को संदेह होने पर हिरासत में लेकर थाने लाया. हिरासत में लिये युवकों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गयी. इसी दौरान संजीव कुमार अपने मित्रों को छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गया. बातचीत के दौरान पुलिस को संजीव कुमार के मुंह से शराब की गंध आने पर ब्रेथलाइजर मशीन से शराब पीने की जांच कराई. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शराब पीने की पुष्टि होने पर आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें