सीतामढ़ी. मॉनसून के प्रवेश करने के बाद भी पिछले कई दिनों से बारिश रुकी हुई थी. बारिश हुई भी, तो इससे किसानों को कोई खास फायदा नहीं हुआ. पछात धान का बिचड़ा गिराने में जरूर मदद मिली, लेकिन किसान खेती में जुटे, इतनी बारिश नहीं हुई, लेकिन सोमवार की सुबह करीब चार बजे आसमान में बादलों का जमावड़ा हुआ और करीब घंटे डेढ़ घंटे तक शहर से लेकर जिले के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद जगह-जगह किसान खेतों की जुताई व अगात किस्म के धान की रोपनी में जुट गये हैं. बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के लो लैंड एरिया व विभिन्न सड़कों एवं गलियों में बारिश का पानी जमा हो गया. कच्ची सड़कों पर कीचड़ बन आया, जिससे लोगों को आवागमन में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी. बाद में दिन भर आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा. लोग कभी गर्मी से राहत महसूस करते रहे, तो कभी उमस भरी गर्मी से परेशान होते रहे. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक जिले में इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहने व प्रतिदिन करीब पांच एमएम बारिश अलग-अलग इलाकों में होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें