पूर्व सरपंच का शव पहुंचते ही मचा हाहाकार

थाना क्षेत्र की मधुरापुर पंचायत के पूर्व सरपंच बैद्यनाथ महतो की मौत इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में पटना में हो गई.

By VINAY PANDEY | June 29, 2025 6:58 PM
an image

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र की मधुरापुर पंचायत के पूर्व सरपंच बैद्यनाथ महतो की मौत इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में पटना में हो गई. शनिवार की देर रात जब उनका शव उनके घर आया तो हाहाकार मच गया. रो-रो कर घर के लोगों का बुरा हाल था. रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, मुखिया लालजी कुमार, सरपंच शाहबुद्दीन, अजय प्रसाद, सहित पंचायत के अनेकों गणमान्य लोग शामिल हुए. गौरतलब है कि शुक्रवार को डुमरा कोर्ट से लौटते समय कुछ अज्ञात लोगों द्वारा भासर में उन्हें बुरी तरह मारकर जख्मी कर दिया गया था. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ी देख रेफर कर दिया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version