बाजपट्टी. थाना क्षेत्र की मधुरापुर पंचायत के पूर्व सरपंच बैद्यनाथ महतो की मौत इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में पटना में हो गई. शनिवार की देर रात जब उनका शव उनके घर आया तो हाहाकार मच गया. रो-रो कर घर के लोगों का बुरा हाल था. रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, मुखिया लालजी कुमार, सरपंच शाहबुद्दीन, अजय प्रसाद, सहित पंचायत के अनेकों गणमान्य लोग शामिल हुए. गौरतलब है कि शुक्रवार को डुमरा कोर्ट से लौटते समय कुछ अज्ञात लोगों द्वारा भासर में उन्हें बुरी तरह मारकर जख्मी कर दिया गया था. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ी देख रेफर कर दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें