Bihar: तीन मासूमों की मौत से मचा हड़कंप, पोखर से मिट्टी लाने गई बच्चियां हादसे का शिकार

Bihar: सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में बुधवार को पोखर में डूबकर तीन बच्चियों की मौत हो गई. पांच बच्चियां मिट्टी लाने गई थीं. एक का पैर फिसला, बाकी उसे बचाने में डूब गईं. दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

By Anshuman Parashar | April 24, 2025 7:51 AM
an image

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचड़ा निमाही पंचायत के कंचनपुर गांव में बुधवार की दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. मिट्टी लाने पोखर पर गई पांच बच्चियों में से तीन की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है.

मिट्टी लेने गईं थीं पांच बच्चियां, फिसलने से शुरू हुआ हादसा

बुधवार करीब 3:30 बजे कंचनपुर की पांच बच्चियां गांव के पोखर से मिट्टी लाने के लिए निकली थीं. मिट्टी भरने के दौरान रविंद्र राय की आठ साल की बेटी नंदिनी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. नंदिनी को डूबता देख बाकी बच्चियां उसे बचाने की कोशिश करने लगीं. एक-एक कर सभी पांचों बच्चियां पोखर में समा गईं। हालांकि, किसी तरह ऋतु और प्रियांशी कुमारी जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब रहीं.

गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव, गांव में पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से डूबी हुई बच्चियों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तीन बच्चियों आरती कुमारी (13 वर्ष, पिता उमा राय), नंदिनी कुमारी (8 वर्ष, पिता रविंद्र राय), और सुधा कुमारी (9 वर्ष, पिता मिथुन राय) की मौत हो चुकी थी.

पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

घटना की जानकारी मिलते ही बाजपट्टी थाना की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया. मामले की पुष्टि करते हुए दारोगा पंकज कुमार ने बताया कि पांच बच्चियां पोखर पर मिट्टी लेने गई थीं. नंदिनी को बचाने के प्रयास में तीन की मौत हो गई.

ये भी पढ़े: बिहार में आर्मी जवान की पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटनास्थल से देसी कट्टा और कारतूस बरामद

गांव में पसरा मातम, हर आंख नम

तीन मासूमों की एक साथ मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. मृत बच्चियों के घरों में चीख-पुकार मची है. ग्रामीण गहरे शोक में डूबे हैं और हादसे के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को मदद दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version