सीतामढ़ी/मेजरगंज. थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम डुमरी कला गांव के बैगनवाड़ी में छापेमारी कर आर्म्स के साथ तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी व वर्तमान में पुनौरा थाना क्षेत्र के राधोपुर बखरी गांव निवासी मो तौसीफ एवं मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी कुंदन कुमार उर्फ कुमार अमन एवं त्रिनेत्रम सिंह उर्फ त्रिनेत्रम के रुप में की गयी है. सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तलाशी के दौरान तीनों बदमाश के पास से दो लोडेड देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चाकू एवं चार पुड़िया गांजा(20 ग्राम) बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, गश्ती दल में शामिल प्रपुअनि राजीव रंजन को गुप्त सूचना मिली कि बैगनबाड़ी जंगल में बने रूपेश सिंह के बथान में कई कांडो में जेल गए तीन अपराधकर्मी गांजा पी रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति बाहर का है जो किसी घटना को अंजाम दे सकता है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर तीनों अपराधकर्मियों को दबोच लिया गया. तौसीफ नानपुर थाना से गृहभेदन तथा मेहसौल थाना से लूट कांड में जेल जा चुका है. वहीं, कुंदन मेजरगंज थाना से लूट कांड में जेल जा चुका है. त्रिनेत्रम मेजरगंज व रीगा थाना से लूट कांड में जेल जा चुका है. तीनों के विरुद्ध मंगलवार को प्रपुअनि के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें