सीतामढ़ी/नानपुर. नानपुर थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात कोयली गांव में छापेमारी कर लूटी गयी मोबाइल समेत तीन मोबाइल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कोयली गांव के वार्ड नंबर एक निवासी प्रह्लाद महतो के पुत्र ऋतिक कुमार, रामहित सहनी के पुत्र रेमन कुमार एवं प्रमोद दास के पुत्र चंद्रिका कुमार के रूप में की गयी है. पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों के पास से लूटी गयी एक मोबाइल के साथ दो के पास से अतिरिक्त एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया है. 11 मार्च 2025 की रात इन बदमाशों ने कोयली-भदियन रोड में चिमनी के पास से पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट को अंजाम दिया था. इस संदर्भ में पीड़ित थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के वार्ड नंबर-15 निवासी रामबाबू राय ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बदमाशों ने दो मोबाइल व सात हजार रुपया छीन लिया था. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा भेजी जा रही है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार कर रहे थे. टीम में पुअनि शिवम कुमार, कविता कुमारी, सिपाही अजीत कुमार, नीतीश कुमार, दीनबंधु प्रसाद, राजू कुमार, हरेश कुमार, रविंद्र सिंह तथा गौतम शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें