सीतामढ़ी. बेला थाने की पुलिस ने विगत दिनों कपड़ा दुकानदार से लूट व रंगदारी मांगने के मामले में आर्म्स के साथ तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान परिहार थाना क्षेत्र के जब्दी गांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र राहुल कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के टंडसपुर गांव निवासी गजेंद्र राय के पुत्र रघुवीर कुमार एवं डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव निवासी नंदलाल पूर्वे के पुत्र राजू कुमार के रुप में की गयी है. तलाशी के दौरान इनके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर बाइक तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पांच जुलाई 2025 की रात्रि 10.30 बजे के आसपास बेला थाना क्षेत्र के डिमाही ट्रांसफॉर्मर के पास विष्णुपुर टोले बगदह वार्ड नंबर 10 निवासी कपड़ा दकानदार मो नाजीर हुसैन पिता युनूस मंसूरी एवं स्टाफ नेपाल के सर्लाही जिले के हरपुरवा निवासी दिपेंद्र ठाकुर पिता विंदेश्वर ठाकुर से अपराधियों द्वारा बाइक के आगे गोली फायर कर इनकी बाइक रोक दिया तथा कनपट्टी में पिस्टल भिड़ाकर पॉकेट से 22 हजार रुपया, बाइक की चाभी एवं दिपेंद्र से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा 14 जुलाई 2025 को संध्या करीब पांच बजे नेपाली मोबाइल से कॉल कर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग किया था. दोनों मामलों में बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर मनपौर पेट्रोल पंप के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें