बेला में आर्म्स के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

बेला थाने की पुलिस ने विगत दिनों कपड़ा दुकानदार से लूट व रंगदारी मांगने के मामले में आर्म्स के साथ तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By VINAY PANDEY | July 16, 2025 7:17 PM
feature

सीतामढ़ी. बेला थाने की पुलिस ने विगत दिनों कपड़ा दुकानदार से लूट व रंगदारी मांगने के मामले में आर्म्स के साथ तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान परिहार थाना क्षेत्र के जब्दी गांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र राहुल कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के टंडसपुर गांव निवासी गजेंद्र राय के पुत्र रघुवीर कुमार एवं डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव निवासी नंदलाल पूर्वे के पुत्र राजू कुमार के रुप में की गयी है. तलाशी के दौरान इनके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर बाइक तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पांच जुलाई 2025 की रात्रि 10.30 बजे के आसपास बेला थाना क्षेत्र के डिमाही ट्रांसफॉर्मर के पास विष्णुपुर टोले बगदह वार्ड नंबर 10 निवासी कपड़ा दकानदार मो नाजीर हुसैन पिता युनूस मंसूरी एवं स्टाफ नेपाल के सर्लाही जिले के हरपुरवा निवासी दिपेंद्र ठाकुर पिता विंदेश्वर ठाकुर से अपराधियों द्वारा बाइक के आगे गोली फायर कर इनकी बाइक रोक दिया तथा कनपट्टी में पिस्टल भिड़ाकर पॉकेट से 22 हजार रुपया, बाइक की चाभी एवं दिपेंद्र से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा 14 जुलाई 2025 को संध्या करीब पांच बजे नेपाली मोबाइल से कॉल कर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग किया था. दोनों मामलों में बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर मनपौर पेट्रोल पंप के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

— सारण जिले के नगर थाना में भी दर्ज है डकैती का मामला

पूछताछ के क्रम में तीनों ने कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की. वहीं, पूछताछ में यह बात भी सामने आयी कि इनके विरुद्ध पूर्व से बेला में दो, भुतही, पुपरी तथा सारण जिले के नगर थाने में आपराधिक मामला दर्ज है. पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में बेला थानाध्यक्ष अचल अनुराग, रिजर्व गार्ड रौशन कुमार, अंकित कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version