सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम बरियारपुर हाइस्कूल के पास शराब के नशे में हंगामा करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान मेहसौल पूर्वी निवासी मो शबाब अख्तर, सुरसंड थाना क्षेत्र के सुंदही गांव निवासी कृष्ण कुमार एवं बथनाहा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी श्याम कुमार के रुप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. टेंपो से 120 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को संध्या गश्ती के दौरान नुनिया टोला बसुश्री चौक पर जांच के दौरान एक टेंपो से 120 लीटर शराब बरामद किया गया. वहीं, चालक व तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. पीएसआइ सुमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि तस्करी में प्रयुक्त टेंपो(बीआर 30 पीए 1652) जब्त कर लिया गया है. फरार तस्कर की पहचान नुनिया टोला निवासी लड्डु कुमार बताया गया है. इस संदर्भ में नगर थाना में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें