सीतामढ़ी. भूमिजा- द आर्ट्स एंड कल्चर फाउंडेशन के दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर परिहार प्रखंड के सिरसिया बाजार स्थित मुख्य कार्यालय में एक दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र साह, उपाध्यक्ष अवनीश कुमार, समाजसेवी हरिनारायण प्रसाद एवं सचिव नीतीश प्रियदर्शी(रंगकर्मी एवं शोधार्थी) ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर इसका शुभारंभ किया. संस्था ने पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए नीम एवं पीपल जैसे औषधीय और छायादार वृक्षों का रोपण किया. स्थानीय नागरिकों और बच्चों ने भी भागीदारी की और हरित पर्यावरण का संकल्प लिया. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में जल सुरक्षा- जीवन रक्षा अभियान के सीजन तीन के अंतर्गत एक पेंटिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस सत्र में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जल संरक्षण विषय पर रचनात्मक चित्र बनाए, साथ ही लघु फिल्म के माध्यम से जल संकट की गंभीरता और उसके समाधान के लिए आवश्यक उपायों पर जागरूकता भी फैलायी गयी. कार्यक्रम के अंतिम सत्र में बच्चों द्वारा जल संरक्षण पर एक लघु नाटक की प्रस्तुति की गयी. साथ ही अपनी कविता तथा गीत से माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी. वहीं, भूमिजा की दो वर्ष की यात्रा पर आधारित एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें संस्था के विविध कार्यक्षेत्र- रंगमंच, सांस्कृतिक जागरूकता, शिक्षा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला गया. आंगनबाड़ी सेविका पूजा कुमारी जल संरक्षण पर गीत के माध्यम से जागरूक किया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. सभी प्रतिभागी बच्चों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन रंगकर्मी शिवशंकर कुमार ने किया. इस मौके पर राजकिशोर साह, कृष्णदेव साह, अरविंद कुमार, ओमप्रकाश कुमार, सुष्मिता भारती, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें